E-103 (UNIT-04-AND UNIT-05 ) HINDI MEDIUM NOTES
E-103 unit -04 and unit -05 मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and Definition of Mental Health) शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति का सर्वांगीण विकास है। यह एक प्रसिद्ध कहावत है कि “ स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का आवास होता है। ” मानव शरीर में मस्तिष्क का महत्त्वपूर्ण स्थान है। व्यक्ति के द्वारा जो भी कार्य किये जाते हैं वे मस्तिष्क के संकेत पर अथवा मन के अनुसार किये जाते हैं। जब मन स्वस्थ नहीं होता तो हम किसी कार्य को ठीक से नहीं कर पाते। स्वस्थ मन वाले लोग ही जीवन की विभिन्न परिस्थितियों का सामना सफलतापूर्व...